मेरठ- अधिवक्ता विशाल वर्मा द्वारा करोड़ों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के मामले में कार्रवाई के मामले को लेकर मेरठ व्यापार मंडल के दर्जनों सदस्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए घोटाला करने वाले अधिवक्ता पर कार्रवाई की मांग की।
मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू नागपाल ने बताया कि, अधिवक्ता विशाल द्वारा फर्जी स्टांप पेपर तैयार कर करोड़ों का घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके चलते कई निर्दोष लोगों को आर्थिक हानि हुई है और सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान हुआ है।
यह एक गंभीर अपराध है, जो कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही राजस्व के नुकसान की वसूली करने की मांग की। इस दौरान शैंकी वर्मा, कुशान गोयल, समर्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।