Home CRIME NEWS मेरठ: सम्राट मिहिर भोज की यात्रा को लेकर बवाल, सपा विधायक अतुल...

मेरठ: सम्राट मिहिर भोज की यात्रा को लेकर बवाल, सपा विधायक अतुल प्रधान गिरफ्तार !

0
  • बिना अनुमति यात्रा पर पुलिस ने लाठी फटकारी,
  • डेढ़ दर्जन प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की,
  • सम्राट मिहिर भोज की यात्रा को लेकर बवाल,
  • सपा विधायक अतुल प्रधान गिरफ्तार!
  • थाना मवाना क्षेत्र का मामला।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। सम्राट मिहिर भोज की यात्रा को लेकर मेरठ में भी बवाल की तस्वीर सामने आई है। बिना अनुमति के सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर मालापर्ण के लिए गुर्जर समुदाय के लोग यात्रा निकाल रहे थे। यात्रा को रोकने के लिए एसपी देहात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर-पातर करने के लिए लाठियां फटकार दी।

 

video-

 

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र का है जहां पुलिस के लाठियां फटकारने के बाद प्रदर्शनकारियों के भागते हुए तस्वीर मीडिया के कमरे में कैद हुई है। इस दौरान सम्राट मिहिर भोज की यात्रा में शामिल होने के लिए मेरठ के सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने रोक लिया।

सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है और हर बार यहां सम्राट मिहिर भोज की यात्रा निकाली जाती है और इस साल भी इस यात्रा को निकाला जा रहा था जिस पर पुलिस ने रोक लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरासर प्रशासन की तानाशाही है साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोगों को हिरासत में लेकर अलग-अलग जगह पर भेजा गया है और उन्हें भी पुलिस में हिरासत में लिया है।

वही इस मामले पर एसएसपी मेरठ का कहना है कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पहले भी कभी सम्राट मिहिर भोज की यात्रा नहीं निकल गई थी इसी के चलते प्रशासन ने सम्राट मिहिर भोज की यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी साथ ही उन्होंने कहा कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here