- ग्राम वासियों ने चालक को बचाया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को मुरादनगर से सीमेंट भरकर हरिद्वार जा रहा एक ट्रक चौधरी चरण सिंह मार्ग स्थित गंगनहर में पलट गया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रक चालक को किसी तरह तक से निकालकर उसकी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को एक ट्रक मुरादनगर से हरिद्वार की तरफ सीमेंट भर कर जा रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह चौधरी चरण सिंह मार्ग स्थित गंग नहर में पलट गया। ट्रक पलटने से हुई तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह तक चालक की जान बचाकर उसे ट्रक से निकाल लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगा कर ट्रक को गंग नहर से निकलने का प्रयास शुरू कर दिया है।