शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के जैदी फार्म की रहने वाली शबी जोहरा पुत्री रईस ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भतीजे को झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि कुछ लोग उसके परिवार से पुरानी रंजिश रखते हैं और बदला लेने के लिए साजिश रच रहे हैं।
शबी जोहरा ने पुलिस को बताया कि उसके भतीजे अली का नाम करीब तीन साल पहले एक हत्या के मुकदमे में आया था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अली हाल ही में जेल से छूटा है और अब सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मोहल्ले के ही सुहैल, सलमान और अमान नामक लोग उससे रंजिश रखे हुए हैं।
आरोप है कि ये लोग अली को दोबारा किसी झूठे मामले में फँसाने की धमकी दे रहे हैं और कहते हैं कि तो अली को फिर से किसी केस में फँसा दिया जाएगा। महिला का कहना है कि आरोपी कई बार घर के बाहर आकर गाली-गलौज और धमकी दे चुके हैं। इससे परिवार में दहशत का माहौल है।
शबी जोहरा ने थाना नौचंदी पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके भतीजे अली और परिवार को सुरक्षा दी जाए तथा धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।



