शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शोभापुर चौकी क्षेत्र के दिलावरा गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने ही खेत में मौजूद पेड़ पर लटक कर सुसाइड कर लिया। युवक ने कल भी अपने घर में सुसाइड का प्रयास किया था। लेकिन, उसके परिवार वालों ने उसे बचा लिया था। शुक्रवार को उसने पेड़ पर लटक कर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, युवक नौकरी की तैयारी कर रहा था लेकिन नौकरी नहीं मिलने के चलते वह परेशान था इसी के चलते उसने सुसाइड किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
रोहटा स्थित दिलावरा गांव का रहने वाले ओमवीर के अनुसार उसका बेटा अनुज काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसकी नौकरी नहीं लग पाई थी जिसके चलते वह परेशान था। मृतक अनुज के पिता के अनुसार बृहस्पतिवार रात को अनुज का परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी के चलते उसने घर में सुसाइड का प्रयास किया। लेकिन कमरे का गेट तोड़कर उसके परिवार वालों ने उसे बचा लिया था।
शुक्रवार सुबह अनुज घर से घूमने की बात कहकर निकला और अपने खेत पर पहुंचकर खेत में मौजूद एक पेड़ से लटक कर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतक अनुज का शव उसी की कमीज से पेड़ पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड के बाद अनुज के परिवार वालों में कोहरा मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है