मेरठ के गंगानगर के रहने वाले तेजस चौधरी बने आर्मी में लेफ्टिनेंट,
परिवार वालों में खुशी की लहर,
जोरदार किया स्वागत।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। गंगानगर के रहने वाले तेजस चौधरी आर्मी में लेफ्टिनेंट बने हैं जिसको लेकर गांव में आसपास के लोगों में खुशी की लहर है। लेफ्टिनेंट बनने पर तेजस चौधरी का गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया है। लेफ्टिनेंट के पिता ने बताया कि उनका बेटा देश की सेवा कर क्षेत्र ही नहीं देशवासियों का नाम रोशन करेगा।
मूल रूप से मवाना थाना क्षेत्र के गांव कोल के रहने वाले तेजस चौधरी का परिवार काफी समय से मेरठ के गंगानगर में रहता है। तेजस चौधरी के पिता प्रमोद चौधरी ने बताया कि उनका बेटा तेजस पढ़ाई में शुरू से ही तेज तर्रार है। प्रमोद चौधरी ने बताया कि उनके बेटे तेजस चौधरी का शुरू से ही अधिकारी बनने का सपना था और तेजस ने मेरठ ट्रांसलेट अकैडमी से शिक्षा प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे का चयन आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। उन्होंने बताया कि बेटे ने उनका सीना गर्व से छोड़ा कर दिया है। चौधरी ने बताया कि उनका बेटा देश की सेवा कर गंगानगर ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करेगा। मंगलवार को जब तेजस चौधरी अपने घर पहुंचे तो गांव में आसपास के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया।
फिलहाल तेजस चौधरी का परिवार ग्रेटरगंगा में रहता है और तेजस चौधरी के लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार के साथ-साथ स्कूल के लोगों में भी खुशी की लहर है।