spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSमेरठ: खुले आम घूम रहे किशोर के हत्यारोपी, परिजन लगा रहे चक्कर

मेरठ: खुले आम घूम रहे किशोर के हत्यारोपी, परिजन लगा रहे चक्कर

-

  • परिजनों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग की

शारदा न्यूज, मेरठ। खरखौदा थानांतर्गत लोहिया नगर में रंजिश के तहत मारे गए नाबालिग किशोर के हत्यारोपियों को पुलिस नहीं पकड़ रही है। किशोर के घर वाले थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस उनको टरका रही है। बुधवार को परेशान घर वाले एसएसपी से मिले और हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग की।

 

 

मजहर पुत्र कौसर अली व शबनूर पत्नी मजहर अली निवासी लोहिया नगर ने खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि हिस्ट्रीशीटर व शराब तस्कर शहजाद उर्फ पाशा, जावेद उर्फ झाड पुत्रगण-साबुद्दीन व उस्मान लंगड़े ने महराज, जावेद, रूहुल पुत्रगण-नवाब अली दानिश महताब पुत्रगण फैयाज, अबरार, सरताज पुत्रगभ जमीलुद्दीन साहिबे आलम उर्फ नुप्पी पुत्र अलादीन उर्फ गोलू के द्वारा मुझे व मेरे पति को बहला फुसलाकर उस्मान के नाम झूठी एफआईआर पंजीकृत थाना खरखौदा पर कराई गई थी। जबकि नामजद लोग मेरे मृतक बेटे रेहान की हत्या की साजिशकर्ता है तथा हत्या के आरोपी शदाकत, शादिक, ताहिर उर्फ पप्पू व जाहिद हुसैन व शमरीन है। मैं उस्मान के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करना चाहता हूं। क्योकि मैं व मेरी पत्नी अपने बेटे की लाश देखकर होशो हवाश में नही थे, इसीलिए उपरोक्त लोगों के बहकावे में आकर उस्मान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी थी क्योकि उस्मान लंगड़े को आरोपियों ने पहले भी धारा 302 के केस में झूठा जेल भिजवाया था। उस्मान लंगड़ा 24 अगस्त 2023 को ही जेल से छूटकर आया था उसे दोबारा झूठे केस में फंसाने के उद्देश्य से हमसे उस्मान का नाम मुकदमे में नामजद कराया था। आरोपियों ने अपने बचाव के लिए बहला फुसलाकर एफआईआर दर्ज करा दी थी।

परिजनों ने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। थाना प्रभारी हर बार टरका देते है। परिजनों ने कहा कि मुकदमे से उस्मान का नाम हटा कर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts