Home CRIME NEWS मेरठ: किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हंगामा

मेरठ: किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हंगामा

0
  • संगदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत।
  • मां ने लगाया सौतेले पिता पर हत्या का आरोप।
  • जमकर किया हंगामा।

शारदा न्यूज़ संवाददाता 

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित फतेउल्लापुर गांव में 16 वर्षीय किशोरी की संगदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी पाकर मृतक किशोरी का मामा घटनास्थल पर पहुंच गया और सौतेले पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। जिसके बाद मृतक किशोरी के मामा ने सौतेले पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। तहरीर देने के बाद दोनो पक्षों में समझोते का प्रयास होने लगा।

गांव फतेउल्लापुर निवासी महताब पुत्र सिराजुद्दीन ने करीब 12 वर्ष पूर्व पहलवान नगर के रहने वाले इरफान की पत्नी काजल, आशा कार्यकर्ता से निकाह कर लिया था। काजल को इरफान से एक बेटा अमन और एक बेटी सोनम थी जिन्हें काजल अपने साथ महताब के पास ही लेकर रहने लगी थी। बीमारी के चलते काजल की मौत हो चुकी है। बुधवार रात संगदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय किशोरी सोनम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक किशोरी सनम का मामा शहजाद मौके पर पहुंच गया और जमकर हंगामा कर दिया। शहजाद का आरोप था कि महताब झोलाछाप डॉक्टर है उसने पहले उसकी बहन की हत्या कर दी और अब उसकी भांजी को भी मार डाला।

शहजाद ने बताया कि महताब पहले से शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी सुल्तान से उसकी तीन बेटियां हैं। मृतक किशोरी सोनम के मामा शहजाद का आरोप है कि महताब अपनी पहली पत्नी की बेटियों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा रहा है जबकि उसकी भांजी से घर का काम कराता था और आए दिन मारपीट भी करता था। मृतका किशोरी के मामा ने सौतेले पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद मेहताब के परिवार वाले शहजाद पर समझौते का दबाव बनाने लगे लेकिन देर रात तक शहजाद अपनी बात पर अड़ा रहा।

थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि किशोरी की हत्या की सूचना की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है किशोरी के मामा ने मृतक किशोरी के सौतेले पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी लेकिन अभी दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here