शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवाओं के दो समूह आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया।
नौचंदी थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।