- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन घायल,
- आसपास के लोगों ने स्कार्पियो चालक को पीटा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड़ पर हापुड़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो मे टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने स्कार्पियो चालक की पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को बचाकर स्कॉर्पियो को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने घायलों को निकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
दरअसल घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड़ की है। जहां हापुड़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी स्कॉर्पियो का चालक मौके से स्कॉर्पियो को लेकर फरार होने लगा। घटना स्थल पर मौजूद और आसपास के लोगों ने स्कॉर्पियो कार का पीछा करते हुए उसे एल ब्लॉक चौराहे पर पकड़ लिया और स्कॉर्पियो चालक की जमकर पिटाई कर कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने भीड़ से कार चालक को बचाया और हिरासत में ले लिया। उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए हापुड रोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।