Friday, June 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभयानक सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार ईको...

भयानक सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार ईको कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे, तीन की मौत-सात घायल


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार की सुबह दिन निकलने से पहले खरखौदा थाना क्षेत्र में हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से टकराकर तेज रफ्तार ईको कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के सभी पीड़ित पूर्वांचल के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की सुबह लगभग 4:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनौटा गांव के सामने एक खराब ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार ईको कार पीछे से ट्रक में घुस गई।

हादसा इतना भीषण था कि धमाके के साथ ईको कार के परखच्चे उड़ गए और हाईवे  घायलों की चीख-पुकार से गूंज उठा। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बामुश्किल सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने कार चालक जुनैद (22) पुत्र जमील निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप (28) पुत्र मूलचंद कश्यप निवासी लखाखारा पीलीभीत और उसके भाई सुनील कश्यप (20) को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, प्रेमपाल पुत्र दयाराम, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा, सूरजपाल पुत्र दयाराम, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल, अनिल पुत्र दिलीप, प्रदीप पुत्र दयाराम और हरिओम पुत्र मुन्नालाल की हालत गंभीर बनी है।

 

जानकारी के दौरान पता चला कि सभी लोग पीलीभीत से पंजाब के लिए रवाना हुए थे। उधर, हादसे की जानकारी के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। सभी के परिजन मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments