शारदा न्यूज, मेरठ। मंगलवार को बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोगों ने ज्योतिबाफूले को भारत रत्न देने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए ज्यातिबाफूले द्वारा किये गए कार्यो को गिनाया गया।
सैनी समाज के लोग बड़ी संख्या में कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए। उन्होंने महात्मा ज्योतिबाफूले को भारत रत्न देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया है कि ज्योतिबाफूले ने वर्ष 1882 में हंटर एजुकेशन कमीशन पर एक यादगार व्याख्यान दिया था। अपने ऐतिहासिक संबोधन में उस समय भारतीय समाज में फैली शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक असमानता पर प्रकाश डाला था। साथ ही सितंबर 1873 में उन्होंने महाराष्ट्र में सत्य समाज नामक संस्था का गठन किया था।