– परतापुर क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री और गोदाम से लाखों के पटाखे बरामद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दीपावली से पहले मेरठ पुलिस को परतापुर थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अच्छरोंडा मार्ग पर अवैध रूप से पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इसके साथ ही दो गोदामों से लाखों रुपये कीमत के पटाखे बरामद किए गए हैं।
शुक्रवार रात्रि में कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में कच्चा माल और पटाखे बनाने के उपकरण भी मिले। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, त्योहार के दौरान इन पटाखों की बड़ी सप्लाई की तैयारी थी।सूचना पर परतापुर थाना पुलिस, ब्रह्मपुरी सीओ सौम्या अस्थाना और सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों ने बरामद पटाखों और कच्चे माल को सील कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यहां बिना किसी लाइसेंस और सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। इस कारण किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री और गोदाम संचालक चंदन नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरू करती है