- सलमान गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,
- पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, साथी फरार।
शारदा न्यूज़, मेरठ। सोमवार रात 2:00 बजे मुखबिर की सूचना पर सलमान गैंग के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस आरोपी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने के लिए पहुंची थी तभी मोटरसाइकिल पर जा रहे बदमाश ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी जवाबी कार्यवाही में सलमान गैंग का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वही उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
रात करीब 2:00 बजे लिसाड़ी गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऊंचा सद्दीक नगर का रहने वाला सलमान गैंग का बदमाश शावेज पुत्र दिलशाद अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट होता हुआ हापुड जाएगा मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह मैं तुरंत एक टीम का गठन किया और टीम को लेकर मुखबिर द्वारा बताए पते पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस को बजोट रोड पर रात में दो युवक बाइक पर जाते मिले पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बदमाश ने अपना नाम शावेज़ बताया, वही बदमाश ने बताया कि वह सलमान गैंग के लिए काम करता है।
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट ने बताया कि आरोपी बदमाश ने डेरी संचालक से रंगदारी मांगी थी रंगदारी के मामले में बदमाश फरार चल रहा था पुलिस को उसकी तलाश थी सोमवार रात्रि बदमाश से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

