Friday, July 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना शुरू

मेरठ: आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना शुरू

  • 2023 बोर्ड बैठक में निगम के अधीन करने के स्वीकृत प्रस्ताव पर नहीं हुआ अमल

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को टाऊन हॉल में भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरूआत की। संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश सूद ने बताया कि 20 जून 2023 को बोर्ड प्रस्ताव पास हुआ था ,जिसमें 2415 आउटसोर्सिंग कर्मियों को नगर निगम के अधीन करने फैसला लिया गया था। लेकिन उसे आज दो साल बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किया गया है। सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है । उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

दिेनेश सूद ने बताया कि 10 हजार की आबादी पर 28 सफाईकर्मी होने चाहिए लेकिन 30 लाख की आबादी वाले इस शहर में कुल 2830 कर्मियों से कराया जा रहा है। जबकि इनकी संख्या 8400 होनी चाहिए। इसके बाद भी नगर निगम आउटसोर्सिंग कर्मियों को अपने अधीन नहीं कर रहा है। कम कर्मी होने के चलते इन पर काम का दबाव बनाया जाता है जिस कारण ये सफाई कर्मी तनवा ग्रस्त रहकर काम नहीं कर पाते हैं।

अमित चिंडालिया ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर महापौर और नगर आयुक्त को अवगत कराएंगे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती और हमारी समस्या का समाधान नहीं होता यह धरना जारी रहेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments