Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजुमे की नमाज को लेकर मेरठ में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की...

जुमे की नमाज को लेकर मेरठ में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बरेली में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद मेरठ प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जुमे की नमाज को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी खुद सड़क पर उतरकर हालात का जायजा ले रहे हैं।

भूमिया के पुल पर तैनात डीएम-एसएसपी

भूमिया के पुल पर तैनात डीएम एसएसपी

 

एसएसपी ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी भी तरह की अफवाह या उकसाने वाली गतिविधि को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। साइबर सेल लगातार सक्रिय है और संदिग्ध पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

बेगमपुल पर तैनात पुलिस बल

बेगमपुल पर तैनात पुलिस बल

 

संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जुमे की नमाज के दौरान कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

जुमे की नमाज़ के दौरान जामा मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

जुमे की नमाज़ के दौरान जामा मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

 

फोर्स के साथ-साथ एसपी, एएसपी और थाना प्रभारी लगातार गश्त कर रहे हैं। शहर की प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस बल पैदल मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

जुमे की नमाज़ के दौरान इमलीयान मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

जुमे की नमाज़ के दौरान इमलीयान मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

 

प्रशासन का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व भाईचारे का संदेश फैलाने में सहयोग करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments