- पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में गलत काम करने का विरोध करने पर दबंगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।