– कमरे में बेड पर मिला शव, बच्चों ने खोला हत्या का राज, पहले पति की मृत्यु के बाद लिव-इन में रह रही थी महिला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में के-ब्लॉक में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। किराए के मकान में रहने वाली 35 वर्षीय महिला की उसके प्रेमी ने साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी। महिला का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जबकि गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला के बच्चे घर पहुंचे।

मृतका की पहचान चित्रा के रूप में हुई है। वह के-ब्लॉक निवासी सुशील के मकान में अपने 11 वर्षीय बेटे हर्ष और 9 वर्षीय बेटी परी के साथ रहती थी। चित्रा के पति मनोज कुमार की करीब 9 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद चित्रा का टीपी नगर थाना क्षेत्र के रोता बाईपास निवासी विशु के साथ प्रेम संबंध हो गया था। बताया जा रहा है कि दोनों करीब पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले विशु चित्रा के घर पहुंचा था और उसे अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। चित्रा ने साथ जाने से इनकार कर दिया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी विशु दोनों बच्चों को अपने साथ ले गया।

सोमवार को आरोपी बच्चों को सूरजकुंड क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया। जब बच्चे घर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर मां का शव बेड पर पड़ा मिला। गले में साड़ी का फंदा देखकर बच्चे दहशत में आ गए। उन्होंने तुरंत दिल्ली में रहने वाली अपनी मौसी अनीता को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौसी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपी विशु की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

घटना के बाद से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस बच्चों से भी पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। इलाके में इस वारदात से सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


