शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम कूडी क्यामपुर निवासी जगतार पुत्र महावीर सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं और आए दिन झूठे आरोप लगाकर उसे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त लोग कई बार थाना स्तर पर झूठी शिकायतें दर्ज करा चुके हैं, जिससे पुलिस भी बार-बार पूछताछ के लिए बुलाती है। इससे उसका पारिवारिक जीवन प्रभावित हो गया है और मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है।
पीड़ित ने एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए जाएं।

