- शहर में सुबह से रात तक हर मार्ग पर जाम का झाम झेल रही जनता, ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं कोई योजना.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर के अधिकांश इलाकों में अक्सर जाम लगा ही रहता है, जिसका मुख्य कारण सड़कों पर अतिक्रमण, गलत तरीके से पार्क किए गए वाहन और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था में कमी है। इस वक्त सबसे ज्यादा परेशानी गढ़ रोड से गांधी आश्रम चौराहा से फूलबाग कॉलोनी चौराहा जाने वाले रास्ते से विक्टोरिया पार्क नाला पुल और जेलचुंगी चौराहा के बीच है। यहां पर सुबह से ही जाम के हालात बद से बदतर हो जाते हैं।

हाल ये है कि गांधी आश्रम चौराहा पर वाहनों की इतनी लंबी लाइन लग जाती है कि एक तरफ से हरी बत्ती होने के बाद भी ट्रैफिक क्लीयर नहीं हो पाता है। वाहन करीब दो से तीन बार लाल बत्ती के बाद हरा होने पर ही गुजर पाते हैं। इसके साथ ही फूलबाग कॉलोनी चौराहा और विक्टोरिया पार्क नाला पुल पर ट्रैफिक पुलिस न होने से जाम की सबसे ज्यादा मुसीबत होती है। वहीं जेलचुंगी चौराहे पर तो ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लंबा जाम लोग झेल रहे हैं। यहां पर पुलिस द्वारा विक्टोरिया पार्क की तरफ से किला रोड़ जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाता है। किला रोड जाने वाले वाहन पहले कमिश्नर चौराहा रोड पर जाते हैं और पीवीवीएनएल आॅफिस के सामने से यू टर्न लेकर वापस आते हैं। जिससे वाहन चालक परेशान हैं।
इसके अलावा रेलवे रोड, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, बागपत रोड, माल रोड, हापुड़ अड्डा, भूमिया का पुल, शारदा रोड आदि ऐसे इलाके हैं, जहां जाम के झाम से रोजाना शहरवासियों को दो-चार होना ही पड़ता है।
आपकों बता दें कि, जाम का एक कारण यह भी है कि, कई इलाकों में दुकानदार फुटपाथ पर सामान रखते हैं और दुपहिया वाहन दुकान के सामने खड़े कर देते हैं, जिससे वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिलती। जबकि, कुछ इलाकों में लोग हाईवे और सर्विस रोड पर गाड़ियां गलत तरीके से पार्क कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक धीमा हो जाता है। कुछ जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की कमी और जाम लगने की सूचना मिलने के बाद ही कार्रवाई होने से समस्या बढ़ जाती है।
मेरठ में मेट्रो के साथ ही सड़क चौड़ीकरण का काम भी शुरू होगा, जिससे ट्रैफिक की समस्या कम होगी। पुलिस गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के चालान काटने की बात कह रही है। लेकिन होता कुछ नहीं।बता दें कि, शहर को जाम से निजात नहीं मिल रही।
सोमवार को भी शहर के चौराहे जाम से जूझते रहे। बेगमपुल, भूमिया पुल, हापुड़ अड्डे पर सुबह और शाम को जाम लगा और इनमें फंसे वाहनों में लोग परेशान रहे। लोगों का कहना है कि, यातायात पुलिस जाम खुलवाने से ज्यादा चालान करने में ज्यादा मेहनत कर रही है।
बेगमपुल पर डेरावाल जूस कार्नर से लेकर नाला रोड पर जवाहर क्वार्टर तक दोपहर में लंबा जाम लगा रहा। दो दिन पहले भी इसी जगह जाम से लोग परेशान हुए थे। बता दें कि, सुबह से ही आसपास यहां जाम का बुरा हाल हो जाता है। वहीं, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने से शारदा रोड, भूमिया पुल, हापुड़ अड्डे से हापुड़ रोड, दिल्ली रोड पर भी जाम में लोग फंसे रहे।



