spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News In Hindi: विवादों से पुराना नाता रहा है पूर्व एमएलसी...

Meerut News In Hindi: विवादों से पुराना नाता रहा है पूर्व एमएलसी परिवार का

-

  • मेडिकल कॉलेज में भी उपस्थिति के नाम पर अवैध उगाही को लेकर लगते रहे हैं आरोप

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता डॉ. सरोजनी अग्रवाल की बेटी शिवानी अग्रवाल की कभी भी अरेस्टिंग हो सकती है। शिवानी मेडिकल कॉलेज में सीट आबंटन और कॉलेज संचालन में तमाम गड़बड़ियां करने के मामले में फंसी है। उस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। हालांकि इस बार पूर्व एमएलसी परिवार के लिए यह मामला गंभीर हो गया है। लेकिन बात अगर पहले की करें तो यह परिवार पहले भी विवादों में रहा है।

मेरठ के खरखौदा में डॉ. सरोजनी का एनसीआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइसेंज है। जहां अनियमितता, फजीर्वाड़े और गड़बड़ को लेकर सीबीआई ने छापा मारा था। इसके बाद शिवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीबीआई इस मामले में डॉ. शिवानी अग्रवाल की गिरफ्तारी कर सकती है या हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर सकती है।

पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज की तरफ से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) में आवेदन किया गया था। यहां 150 सीटें हैं। एनएमसी टीम जांच के लिए जब यहां आई तो सीटें कम मिली हैं।

आरोप है कि 50 सीटें बढ़ाने के लिए जो दावे किए गए थे, वे यहां नहीं मिले। फर्जी फैकलिटी दिखाई गई। रोगियों की मनगढ़ंत संख्या दिखाकर फजीर्वाड़ा किया गया। काल्पनिक रोगियों का फैकल्टी से इलाज दिखाया गया था। फैकल्टी की उपस्थिति दिखाने के लिए बायोमेट्रिक से छेड़छाड़ की गई थी।
इस पूरे मामले में सीबीआई ने शुरूआती जांच के बाद डॉ. शिवानी अग्रवाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद उनके आवास और इंस्टीट्यूट पर मंगलवार को छानबीन की गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम जो कागजात अपने साथ लेकर गई थी, उसकी पड़ताल की जा रही है।

बेटी शिवानी पर केस दर्ज होने के बाद भाजपा नेत्री डॉ. सरोजनी अपने बचाव के लिए जुगाड़ लगा रही है। वकील की तलाश भी की जा रही है। इसके अलावा दर्ज किए गए केस में साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। वहीं, अपने बचाव में डॉ. शिवानी अग्रवाल और डा. सरोजिनी अग्रवाल ने अधिवक्ताओं से भी विधिक राय लेनी शुरू कर दी है। वकीलों को एफआईआर की कॉपी भी भेजी है।

सोशल मीडियो पर हो रहा ट्रोल: पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी बहुत ट्रोल किया जा रहा है। उनके राजनीतिक सफर से लेकर मेडिकल कॉलेज आदि के तमाम मामले सोशल मीडिया पर उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके जेठ दयानंद गुप्ता के भी राजनीतिक सफर को सामने रखकर उनसे तुलना की जा रही है।

पहले भी रहे हैं विवादित मामले

समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी आवास योजना के तहत दौराला में आवास योजना शुरू की गई थी। इस योजना में लोगों ने पैसा निवेश किया, लेकिन आरोप है कि बिल्डर उनका पैसा लेकर बैठ गए। इस मामले में पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल के पति डा. ओपी अग्रवाल के साथ ही बेटी नीमा अग्रवाल सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन भाजपा में होने के कारण उनके खिलाफ इस मामले में अब तकार्रवाई लंबित है।

मेडिकल कॉलेज में अवैध वसूली का आरोप

पूर्व एमएलसी के एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भी उपस्थिति और परीक्षा में बैठाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप कई बार लग चुके हैं। जिसे राजनीतिक प्रभाव के चलते हमेशा दबवाया जाता रहा। लेकिन इस बार मामला पूर्व एमएलसी परिवार को भारी पड़ सकता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts