शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला निवासी उमेश पुत्र हरपाल ने अपनी बहन अंजू के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को प्रार्थना पत्र सौंपा है।
उमेश ने आरोप लगाया कि 22 अक्टूबर को सुबह करीब 11:30 बजे उसकी बहन अंजू खेत पर काम कर रही थी, तभी गांव के ही सरकार नामक व्यक्ति पुत्र सतीश त्यागी ने वहां पहुंचकर उसके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जब अंजू ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए कहा कि “अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो तुम्हें या तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा।
पीड़ित का कहना है कि घटना की जानकारी थाना मवाना पुलिस को देने के बावजूद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई। उमेश का आरोप है कि पुलिस और आरोपी में मिलीभगत के चलते उसकी बहन का मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया जा रहा।
अब पीड़ित ने एसएसपी से अनुरोध किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसकी बहन का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया जाए ताकि न्याय मिल सके।

