- हत्या के मामले को पुलिस ने किया गैरइरादतन हत्या में दर्ज
- पीड़ित परिजनों ने किया एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन
- बेटी के जन्मदिन पर हुई थी पिता की हत्या,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला मछेरान में 15 अगस्त की रात में बेटी का जन्मदिन मना रहे पिता की पड़ोसियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो कायम कर लिया, लेकिन खेल करते हुए हत्या के मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में दर्ज करते हुए आरोपियों का बचाव कर दिया। इसी के खिलाफ सोमवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी के साथ एसएसपी आॅफिस पर प्रदर्शन करते हुए रेलवे रोड थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
15 अगस्त की रात में मोहल्ला मछेरान का रहने वाला अब्दुल अपनी 14 साल की बेटी का जन्मदिन मना रहा था। अब्दुल ने बेटी के जन्मदिन को मनाने के लिए डीजे मंगाया और उसे पर गाने बजाने ही शुरू किए थे कि तभी पड़ोसी अयूब ने उसका डीजे बजाने का विरोध किया और उसके घर में घुसकर मारपीट कर दी थी अयूब ने अपने साथियों के साथ मिलकर अब्दुल के सर पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने मृतक अब्दुल के परिवार वालों की तहरीर पर आरोपी अयूब सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दायर कर लिया था। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आरोपी अयूब और उसके साथियों को बचाते हुए सेटिंग करने के बाद बड़ा खेल कर दिया। थाना पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मुकदमा ना लिखते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिख दिया।
इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार आग बबूला हो गया और सोमवार को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी पवन गुर्जर के साथ परिवार के सैकड़ो लोग एसएसपी आॅफिस पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए थाना पुलिस पर सख्त कार्यवाही की मांग और मुकदमे को हत्या के मुकदमे में तरमीम करने की गुहार लगाई।