spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSमेरठ: संगदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज...

मेरठ: संगदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

-

  • संगदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,
  • मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,
  • जाँच में जुटी पुलिस।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में विवाहिता की संगदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

 

 

दरअसल बता दें हापुड़ के मजीद पुरा की रहने वाली मंतशा पुत्री हनीफ की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व सद्दीक नगर निवासी आदिल के साथ हुई थी। मंतशा ने इस दौरान एक बेटे को जन्म दिया जो अब डेढ़ वर्ष का है। परिवार वालों से अनबन के चलते आदिल पत्नी मंतशा को लेकर समर गार्डन स्थित 60 फूटा पर अनीस मलिक के मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर रह रहा था। आदिल के अनुसार मंतशा मंगलवार सुबह कपड़े धो रही थी इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक महिला के मायके पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगा दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मृतका के परिवार वालों को समझकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं इस मामले में समर गार्डन चौकी प्रभारी अजय शुक्ला का कहना है कि मृतका के हाथ पर करंट का निशान है वही मृतका के मायके पक्ष के लोग दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts