शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर एक अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। इसी तरह अस्पताल के स्टाफ ने भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तीन दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान अस्पताल में मरीज मौजूद नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
हापुड़ रोड पर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंवर अनीस अहमद का लाइफ आनंद के नाम से अस्पताल है। शुक्रवार सुबह अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई। आग से अस्पताल में भगदड़ मच गई। किसी तरह स्टाफ ने अस्पताल से तोड़कर अपनी जान बचाई और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन, तब तक अस्पताल में मौजूद लाखों रुपए का सामान चलकर राख हो चुका था।
गनीमत रही कि इस दौरान अस्पताल में मरीज मौजूद नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि, डॉक्टर कुमार अनीस अहमद का कहना है कि वह अस्पताल नहीं बल्कि क्लिनिक था जो बंद था। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिना परमिशन के अस्पताल ही चल रहा था। हालांकि फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। आग शॉर्ट सर्किट से माना जा रहा है दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं।