- खैरनगर में देर रात हुआ बड़ा हादसा, गंभीर रूप से घायल दंपती अस्पताल में भर्ती.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेट बैंक के पास एक कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल का एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में मकान में मौजूद पति-पत्नी मलबे में दब गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, खैरनगर में स्टेट बैंक के पास एक परिसर के निर्माण के लिए कई दिनों से नींव की खुदाई चल रही थी। इस खुदाई के कारण आसपास के मकानों में दरारें आने लगी थीं। स्थानीय निवासियों ने कई बार इसका विरोध भी किया था, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। मंगलवार को भारी मशीनों के कंपन से यह पुराना मकान अचानक ढह गया। मकान के अंदर मौजूद बाकर हसन और उनकी पत्नी हिना गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। टीमों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति नियंत्रण में है और उनका उपचार जारी है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बेसमेंट की खुदाई अनियंत्रित तरीके से और बिना उचित सुरक्षा मानकों के की जा रही थी, जो इस हादसे का मुख्य कारण बनी। उनका यह भी कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों को पहले ही सूचित किया गया था।
पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के मालिक और ठेकेदार से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित निर्माण कार्य को पूरी तरह से रोक दिया गया है।


