शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से 20,000 रुपए नकद और तीन ताश की गड्डियां बरामद की गईं।
चौकी योगीपुरम के चौकी इंचार्ज अशोक नवबहार ने बताया कि पुलिस को अनूप फाजलपुर स्थित एक स्थान पर जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
दबिश के दौरान अनुभव, फुरकान, नंदू उर्फ नंद किशोर, अनुज और रशीद खान को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



