– स्कूल सुपरवाइजर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, फायर सिलेंडर से बुझाई आग
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धापुरी फेस-2 में शुक्रवार सुबह एक ड्राईक्लीन की दुकान में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक दीपक कनौजिया घटना के समय अंदर मौजूद थे, लेकिन लपटें उठते देख वे तुरंत बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।

आग की गंभीरता को देखते हुए, पास स्थित आर.के. पब्लिक स्कूल में तैनात सुपरवाइजर शत्रुजीत शाही ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने स्कूल से फायर सिलेंडर लिया और बिना समय गंवाए आग बुझाने में जुट गए।
उनकी त्वरित सूझबूझ और साहसिक प्रयास से आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया और वह आसपास की दुकानों तक फैलने से बच गई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया, जिससे स्थिति और बिगड़ने से पहले ही नियंत्रण में आ गई। हालांकि, दुकान के अंदर रखे अधिकांश कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दुकान मालिक दीपक कनौजिया के अनुसार, इस हादसे में उन्हें लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते दुकान मालिक सुरक्षित बाहर निकल आए और सुपरवाइजर की तत्परता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने शत्रुजीत शाही के साहस की सराहना की है।

