– मंदिर में चोरी करने वाले दो बदमाश पकड़े, चोरी का सामान और हथियार बरामद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपी नगर थाना पुलिस की सोमवार देर रात मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टीपी नगर पुलिस सोमवार देर रात रामलीला मैदान के पास चेकिंग कर रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडा निवासी हिमांशु थापा पुत्र पूरण बहादुर थापा के रूप में हुई है।
पूछताछ में हिमांशु ने खुलासा किया कि उसने दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नारंग स्टील और यश ट्रांसपोर्ट में चोरी की थी। एक दिन पहले उसने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसके कब्जे से 6560 रुपये नकद, एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने उसके साथी विकास उर्फ तातड़ उर्फ छोटू पुत्र ब्रह्मजीत, निवासी बेरीपुरा, थाना टीपी नगर को भी गिरफ्तार किया है। विकास के कब्जे से 5455 रुपये नकद, एक एलसीडी टीवी और एक थैला बरामद हुआ। घायल अभियुक्त हिमांशु को तत्काल उपचार के लिए प्यारेलाल अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। विकास उर्फ छोटू पर भी ट्रांसपोर्ट नगर थाने में चोरी और अवैध हथियार से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि शनिवार की रात में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के माता संतोषी देवी मंदिर और गोपाल मंदिर के दान पात्र तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की गई थी, जिसमें घायल बदमाश हिमांशु की संलिप्तता सामने आई है।

