शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को नवनियुक्त कमिश्नर भानू चंद्र गोस्वामी ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले उन्हें गार्डन आॅफ आॅनर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की।
कार्यभार संभालने के बाद भानू चंद्र गोस्वामी ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि, शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। गोस्वामी ने जनप्रतिनिधियों, आमजन और मीडिया के साथ समन्वय बनाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को भी अपनी प्राथमिकता बताया।
निवर्तमान मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद के 10 माह के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। उनके कार्यकाल में औद्योगिक विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन और आमजन के कल्याण से संबंधित योजनाओं व सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
बता दें कि, उन्होंने आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद का स्थान लिया है, जिनका 10 माह के कार्यकाल के बाद तबादला कर दिया गया है। गोस्वामी 2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह झारखंड के रांची के मूल निवासी हैं।

