Home Meerut मेरठ: सीडीओ के देर से आने पर भड़के किसान, धरने पर बैठे

मेरठ: सीडीओ के देर से आने पर भड़के किसान, धरने पर बैठे

0

– सीडीओ ने भी जमीन पर बैठकर फाइल देखने को कहा
– बाद में किसानों के साथ सभागार में ली बैठक


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। किसानों की मांगों को लेकर विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभागार में भारी संख्या में किसान अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। लेकिन काफी देत तक भी जब मुख्य विकास अधिकारी नहीं पहुंची तो किसान भड़क गए। वह सभागार से बाहर निकल आए और धरने पर बैठ गए। काफी समझाने के बाद किसान वापस सभागार के भीतर पहुंचे।

 

 

बुधवार को कचहरी परिसर स्थित विकास भवन में किसानों ने जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए किसान दिवस का आयोजन किया था। इस दौरान जिले भर से किसानों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास भवन बुलाया गया था। सुबह से ही दूर-दराज से बड़ी संख्या में किसान विकास भवन के सभागार में पहुंच गए थे। किसानों के साथ होने वाली बैठक का समय सुबह दस बजे निर्धारित किया गया था। लेकिन पौने ग्यारह बजे तक भी जब सीडीओ विकास भवन नहीं पहुंची तो किसान आक्रोशित हो गए।

वह विकास भवन के सभागार से बाहर निकलकर जमीन पर धरना देने बैठ गए। जैसे ही यह बात सीडीओ तक पहुंची तो वह सीधे विकास भवन जा पहुंची। यहां उन्होंने धरना दे रहे किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद सीडीओ ने खुद भी किसानों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही।

यह सुनते ही किसानों का गुस्सा शांत हो गया और वह विकास भवन के सभागार के अंदर पहुंच गए। यहां सीडीओं ने किसानों की समस्याओ को लेकर बैठक ली। जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here