Monday, October 13, 2025
HomeEducation Newsमेरठ सीसीएसयू के छात्रों ने जानी बंदियों की दिनचर्या

मेरठ सीसीएसयू के छात्रों ने जानी बंदियों की दिनचर्या

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की ओर से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला कारागार का विशेष भ्रमण किया। इस भ्रमण का नेतृत्व डॉ. प्रदीप चौधरी ने किया।

कारागार पहुंचकर विद्यार्थियों ने जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा तथा डिप्टी जेलर अलका, दीक्षा शर्मा और अमर सिंह से मुलाकात की और बंदियों की दिनचर्या व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि कारागार में बंदियों को साक्षर बनाने और उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए नियमित कक्षाएं चलाई जाती हैं। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई, बढ़ईगिरी, बुनाई, पेंटिंग और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी व्यावसायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हेतु योग, ध्यान, स्वास्थ्य शिविर, कविता पाठ, भजन-कीर्तन, रंगमंच और उत्सव आधारित कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित होते हैं।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला बंदियों और उनके बच्चों से संवाद किया। विद्यार्थियों ने बंदियों के अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना और जाना कि शिक्षा व प्रशिक्षण उनके जीवन को नई दिशा दे रहे हैं। बंदियों ने साझा किया कि इन गतिविधियों से उनमें आत्मविश्वास जागा है और वे अब अपने भविष्य को लेकर आशान्वित हैं।

कारागार भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायी रहा। उन्होंने माना कि समाज में पुनर्वास की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रो. राकेश गुप्ता, डॉ. जितेंद्र गोयल, अमरपाल सहित 20 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments