– उत्पीड़न से तंग युवक ने खाया था जहरीला पदार्थ, एसओ को किया गया सस्पेंड।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मुबारकपुर निवासी युवक ने थाने में लूट की शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के बजाय पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। इससे तंग आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। डीआईजी के निर्देश पर एसओ भावनपुर को निलंबित कर दिया गया और दरोगा सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया।
भावनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में पुलिस उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां निवासी पुष्पेंद्र पुत्र रामेश्वर ने आरोप लगाया कि पुलिस की ज्यादती से तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस मामले में भावनपुर थाने के एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना सोमवार देर रात की है, जब पुष्पेंद्र के साथ 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली गई थी। उसने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। लेकिन कार्रवाई करने के बजाय मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके साथ ही मारपीट कर दी और बदसलूकी करते हुए उसका मोबाइल फोन तक कब्जे में ले लिया।
पुलिस के इस व्यवहार से आहत पुष्पेंद्र ने अगले दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। डीआईजी के निर्देश पर एसओ भावनपुर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक दरोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।