- पुलिस ने छापेमारी कर कई क्विंटल मीट डीप फ्रीजर से बरामद किया।
- थाना लोहिया नगर के जलालपुर इलाके से बरामद हुआ मीट।
शारदा न्यूज, मेरठ। जिले में धड़ल्ले से मुर्दा मवेशियों के मीट को बेचे जानें का कारोबार जारी है। इसमें मुर्दा मवेशी के ठेकेदार से लेकर कई स्थानीय मीट माफियाओं की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने छापेमारी कर कई क्विंटल मुर्दा मवेशियों का मीट बरामद किया है।
लोहिया नगर थाना पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में मुर्दा मवेशियों के मीट को एक्सपोर्ट व बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर जलालपुर क्षेत्र में एक स्थान पर छापेमारी कर डीप फ्रीजर में लगा कई क्विंटल मुर्दा मवेशियों का मीट बरामद किया। जबकि मौके से ही बड़ी मात्रा में मुर्दा मवेशियों के कंकाल भी बरामद किये गए। बताया जा रहा है जिस जगह यह गोरखधंधा चल रहा था उस फैक्ट्री का मालिक राकेश निवासी मानसरोवर है। जबकि मुर्दा मवेशियों के ठेकेदार का नाम दिलशाद निवासी फलावदा बताया जा रहा है। मौके से पकड़े गए कर्मचारी का नाम सोनू पुत्र यामीन निवासी सद्दीक नगर व सलमान निवासी घोसीपुर बताए जा रहें है।
– हाईवे पर बने होटलों पर होता है सप्लाई
मुर्दा मवेशियों का मीट हाईवे पर स्थित होटलों व ढाबों पर सप्लाई किया जाता है। यह मीट ग्राहकों को ताजा मीट की आड़ में बेचा जाता है। क्योंकि शहर व जिले में फिलहाल मवेशियों के कटान पर रोक लगी हुई है जिसका फायदा उठाने के लिए मुर्दा मवेशियों का मीट ताजा कटान के रूप में बेचा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुर्दा मवेशियों के मीट को दूसरे जिलों में भी सप्लाई किया जाता है।