spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsमेरठ: सेंट थॉमस में "वार्षिक खेलकूद व पीटी डिस्प्ले की शुरुआत

मेरठ: सेंट थॉमस में “वार्षिक खेलकूद व पीटी डिस्प्ले की शुरुआत

-


शारदा न्यूज़, मेरठ। सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद व पीटी डिस्प्ले का भव्य शुभारम्भ हुआ। कार्यकम का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि चर्च ऑफ नार्थ इंडिया, आगरा के बिशप दरा, रेड का प्रेम प्रकाश हाबिल द्वारा किया गया। स्कूल प्रधानाधाय ए. बीन में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बुके प्रदान किया।

 

 

मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर कार्यकम आरम्भ किए गए। स्कूल कैप्टन दिवस पंवार व इशिता द्वारा समस्त खिलाडियों को खेल शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि को समस्त मार्च पास्ट छात्र छात्राओं द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। स्वागत गान द्वारा एक भध्य कार्यकम का उ‌द्घाटन हुआ। उसके पश्चात् एक मासबिल हुई जिसमे बच्चों की एकाग्रता देखते ही बनती थी। नर्सरी के नन्हें बच्चों बनी रेस में भाग लिया ऐल के जी रकसेक रेस हुई यूके.जी. की पिरामिड रेत। कथा 2 व 3 रेटलिंग रोकर्स ने धमाल मचाया। कक्षा के द्वारा बदलूराम की कहानी को दर्शाया गया जो आसाम रेजिमेन्ट में एक सिपाही था तथा आसाम रेजिमेन्ट का बार्मी सॉग है। स्कूल प्रधानाचार्या ए. दीन ने स्कूल वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमे पूरे सत्र में छात्र छात्राओं द्वारा उपक्षियों को सबके सामने प्रस्तुत किया।

 

 

तत्पश्चात् विभिन्न बिल का आयोजन हुआ जिसमे सेन्यू बिल, अम्बेला किल आयाम डिल, रोबोटिक किल आदि प्रस्तुत की गई। रंगबिरंगी बेसेज में बच्चों ने सभी का मनमौड़ लिया तथा दर्शको ने भी खूब तालियां बजाई। स्लिमनास्टिक संकर्स में बच्चो द्वारा एरोबिक्स डांस से जिल प्रस्तुत किया। विपर्स स्नेपर्स ऑफ गैलेक्सी में ऐसा लगा जैसे पूरी जैसी धरती पर उतर आई हो तथा बच्चों ने विभिन्न तारामंडल की शेप बनाई जैसे विगत, जैमिनी, केनार 100 मी. 200 भी, 100 गुणा 4 की रिले रेस में जूनियर व सिनीयर छात्राओं ने बढ़कर भाग लिया। बबन बीस डील में नर्सरी के बच्चों ने खूब ताली बटोरी। युकेजी व कहा के बच्चों ने संसु किल की शानदार प्रस्तुति दी। स्केटिंग छात्रों द्वारा विभिन्न करतब दिखाए गए। वहर्लिंग अम्ब्रेला में बच्चों ने बिल की सहायता से जापानी सभ्यता को बाखू‌बी प्रस्तुति दी। मुख्यअतिथि ने अपने भाषण के माध्यम से सभी को प्रोत्साहित किया।

 

 

रोबोटिक बडीत में बच्चों ने रोबोट की शानदार बेस में बील की। अंत में दोल की जबरदस्त ताल के बीच सीनीयर छात्रों द्वारा भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। जिसपर दर्शको ने भी डांस का आनन्द लेते हुए खुद भी थिरकने लगे। रिट्रीट मार्चपास्ट के बाद कार्यकम का समापन हुआ।

 

 

कार्यक्रम का संचालन अनिल एंथानी, शुभा जायज, व अमतुल ने किया समस्त रेसो को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्कूल पी. टी. आई कविता पंवार, जाने थामस व मात्रिका शर्मा को सहयोग रहा। कार्यक्रम में समस्त वाईट हाउस सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts