शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा में जमीन को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग घायल हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों का मारपीट की धाराओं में चालान कर दिया था। जमानत होने के बाद पीड़ित की घर जाने के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद पीड़ित परिवार ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस और आरोपियों पर पीड़ित परिवार सपा विधायक और सपा कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी आफिस पहुचकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव जटपुरा के रहने वाले मोहित कुमार ने सैकड़ो ग्रामीण और सपा विधायक शाहिद मंजूर व सपा कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी आफिस पहुचकर बताया कि गांव के ही भूमाफिया फूलकुमार, अनिल, आनंद कुमार, के प्रिंस, मनोज मिश्रा, मुकेश, कार्तिक ने जमीन के विवाद में उसके पिता रामवीर पर हमला कर दिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर दिया था जमानत होने के बाद रास्ते में रामवीर की मौत हो गई थी।
पीड़ित का आरोप था कि थाना पुलिस ने भी उसके पिता के साथ मारपीट की थी इसी के चलते जमानत मिलने के बाद घर जाने के दौरान रामबीर की मौत हो गई थी। इसी को लेकर पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जाच के बाद कार्यवही का आश्वासन दिया है।