Wednesday, April 16, 2025
HomeDevelopment72 यात्रियों के लिए उड़ान भरने को तैयार मेरठ की हवाई पट्टी

72 यात्रियों के लिए उड़ान भरने को तैयार मेरठ की हवाई पट्टी

  •  एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निरीक्षण के बाद दी हरी झंडी।

शारदा न्यूज, मेरठ। मेरठ के लोगों के लिए खुशखबरी है। काफी इंतजार के बाद मेरठ से हवाई उड़ान का सपना अब पूरा शीघ्र ही पूरा होगा। क्योंकि वर्तमान में डा. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी को 72 सीटर हवाई जहाज उड़ाने के लिए उपयुक्त माना गया है।

  भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन ने शासन को जो पत्र लिखा है, उससे साफ है कि अब मेरठ से हवाई उड़ान प्राथमिकता पर है। शीघ्र ही नए रनवे निर्माण को लेकर शासन से सहमति दिलाई जाएगी।

एटीआर-72 की उड़ान पर बनी सहमति

डा. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी से हवाई उड़ान को लेकर लंबे समय से जद्दोजहद चल रही थी। जब जेवर में हवाई अड्डा निर्माण को मंजूरी मिली, तो मेरठ के लोगों का सपना टूट गया था। लेकिन यहां के दो जनप्रतिनिधियों राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और सांसद राजेंद्र अग्रवाल लगातार इसकी पैरवी में जुटे रहे। दोनों ने रीजनल कनेक्टिविटी के तहत मेरठ से हवाई उड़ान के लिए जमकर पैरवी की।

   जिसका परिणाम ये हुआ कि अब जाकर एयरपोर्ट आथॉरिटी ने एटीआर-72 की उड़ान पर अपनी सहमति जताई है। हालांकि अभी इसमें जमीन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हवाई पट्टी पर जो रनवे है, वह अभी छोटे विमान की उड़ान के लिए पर्याप्त नहीं है। क्योंकि 72सीटर हवाई जहाज के लिए कम से कम 2050 मीटर लंबा रनवे चाहिए, जबकि वर्तमान में रनवे 1513 मीटर लंबा है।

   ऐसे में रनवे के विस्तार को अतिरिक्त जमीन की जरूरत होगी। जिसके लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसानों से जमीन अधिग्रहण संबंधी सहमति बनाने के लिए एडीएम (एलए) और एमडीए को जिम्मेदारी सौंपी है।

  क्योंकि करीब 300एकड़ भूमि की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। हालांकि इसके लिए पहले शासन से अनुमति आएगी, तब जाकर भूमि अधिग्रहण पर कार्रवाई शुरू होगी। लेकिन प्रशासन ने अपने स्तर से ही इस पर काम शुरू कर दिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments