मेरठ: गंगानगर एक्सटेंशन के यू पाकेट में रविवार को हुए हादसे में मृत तीनों मजदूरों के स्वजन ने सोमवार सुबह मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया। बाद में ठेकेदार की ओर से तीनों मजदूरों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद व घर तक जाने का एंबुलेंस की व्यवस्था कराने पर वे शांत हुए।
गंगानगर हादसे में मारे गए तीनों मजदूर रामचंद्र, रामप्रवेश व गुरुप्रसाद के शव पुलिस ने शनिवार शाम ही पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज की मर्चरी भिजवा स्वजन को सूचना दे दी थी। सोमवार दोपहर रायबरेली से गुरुप्रसाद व रामचंद्र तथा बिहार से रामप्रवेश के स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे व लापरवाही व जबरन काम कराने का आरोप लगा हंगामा कर दिया।
उन्होंने मृतकों के स्वजन को 50 लाख की मांग की। पीएम हाउस पर मौजूद ठेकेदार दीपक यादव हंगामा होते ही फरार हो गया। तीनों परिवार गंगानगर में घटनास्थल पर जाकर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एएसपी नितिन तनेजा स्वजन को समझाया। ठेकेदार की ओर से प्रत्येक मृतक के स्वजन को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए गए। शव ले जाने को एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। दो घंटे तक चली कवायद के बाद आखिर शाम को तीनों के स्वजन माने व शव ले चले गए।