Wednesday, October 15, 2025
HomeAccident NewsMeerut Accident News: हवा में उछलकर पलटी कार, तीन की हालत गंभीर

Meerut Accident News: हवा में उछलकर पलटी कार, तीन की हालत गंभीर

– नगर आयुक्त आवास के पास रात में एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई गाड़ी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां नगरायुक्त आवास के सामने तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक महिला भी है। दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी है। दिल्ली नंबर एक कार तेज रफ्तार में एसएसपी आवास की तरफ से कमिश्नरी चौराहे की तरफ बढ़ी। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। नगरायुक्त आवास वाले मोड़ पर अचानक चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण खो गया और कार रफ्तार में सामने डिवाइडर से जा टकराई। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस का सूचना दी।

घायलों की पहचान मोदीपुरम निवासी शुभांकर व अनुराधा के रूप में हुई है। शुभांकर का जन्मदिन था जो डिनर के लिए पत्नी अनुराधा को लेकर निकला था। हादसे के बाद जुटी भीड़ ने कार में मौजूद लोगों को संभाला। अंदर तीन लोग मौजूद थे। चालक के अलावा दो लोग थे जो बेसुध पड़े थे।
बारी बारी तीनों को बाहर निकाला गया। तब तक सिविल लाइन एसएचओ सौरभ शुक्ला भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर लगने के बाद कार ने हवा में कई कलाबाजी खाई।

कई दिन से हो रहे इस मोड़ पर हादसे: रात का समय था, इसलिए केवल कार में मौजूद लोगों ने ही इस हादसे को झेला। दिन होता तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था। क्योंकि यह भीड़भाड़ वाला स्पॉट है। बताया जाता है कि जिस मोड़ पर चालक का नियंत्रण गया, वह बहुत सकरा मोड़ है। किनारे पर गहरे गड्ढे हैं, जो दूर से दिखाई नहीं देते। खासकर रात के समय तो यह गायब ही हो जाते हैं। रफ्तार में इन गड्ढों से बचना संभव नहीं है। इस कार के चालक के साथ भी यही हुआ। जब तक वह संभल पाता, कार का नियंत्रण खो गया।

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार हटवाई

हादसा वीआईपी इलाके में हुआ था। यहां से डीएम, एसएसपी, नगरायुक्त के आवास व दफ्तर पास पास हैं। मंडलायुक्त का कार्यालय भी ठीक सामने ही है। इसलिए रात में ही पुलिस ने क्रेन मंगाई और हादसे वाली कार को हटवाकर थाने भिजवा दिया। फिलहाल घायलों की हालत चिंताजनक बनी है। वह अपना नाम व पता बताने की स्थिति में भी नहीं हैं। उनके परिजनों से संपर्क का प्रयास पुलिस कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments