मेरठ। कंकरखेड़ा करनाल हाईवे पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। जेवरी गांव कट के पास सड़क पार कर रहे दो व्यक्तियों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक घायल व्यक्ति सूरज का आधा पैर कटकर लटक गया। दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी कंकरखेड़ा ने बताया कि घायल युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।