देर रात हुआ हादसा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली रोड स्थित मेवला फाटक फ्लाईओवर पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। शताब्दीनगर निवासी विक्की, जो एनपीसीएल की कैंटर गाड़ी का चालक है, काम निपटाकर परिचालक राहुल के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक नींद की झपकी आने से उसका संतुलन बिगड़ गया।
कैंटर पहले बांयी ओर की रेलिंग से टकराई और फिर दाहिनी ओर की रेलिंग से टकराकर फ्लाईओवर पर ही पलट गई। हादसे में विक्की और राहुल गाड़ी के अंदर फंस गए। पीछे से आ रहे राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए दोनों को बाहर निकाला। चालक विक्की के चेहरे पर गंभीर चोट आई, जबकि परिचालक राहुल को हल्की चोटें लगीं। सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी और टीपीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के चलते फ्लाईओवर पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कैंटर को हटवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका। पुलिस ने घायल चालकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर पर भारी वाहनों की रफ्तार और नींद की झपकी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।



