– करनाल हाईवे पर रिठाली पुल के पास हादसा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। करनाल हाइवे पर मंगलवार को रिठाली पुल के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मारी और चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हुई जब मेरठ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक कई मीटर दूर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क किनारे से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। आसपास के थानों को सूचित कर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने हाइवे पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

