- घर में अकेली महिला को बनाया निशाना,
- नशीला पदार्थ सूंघाकर नगदी सहित ज्वैलरी चोरी।
शारदा न्यूज़, मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के खुशहाल नगर में सोमवार देर रात अज्ञात चोर महिला को घर में अकेली पाकर घर में घुस गया और महिला को नशीला पदार्थ सुघाकर नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। देर रात्रि परिवार के लोग घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। परिवार के लोगों ने पानी पिलाकर किसी तरह महिला को होश में लाया और घटना के बारे में जानकारी करने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

घटना सोमवार देर रात की है खुशहाल नगर निवासी कल्लू पुत्र शफीक ने बताया की सोमवार को वह परिवार के साथ किसी में चला गया था। घर पर कल्लू के बेटे की पत्नी इमराना अकेली थी। कल्लू का आरोप है कि जब परिवार के लोग घर पर पहुंचे तो इमराना बेहोश पड़ी हुई थी। और घर में मौजूद सामान इधर-उधर पड़ा था व संदूक के ताले टूटे थे। किसी तरह पीड़ित परिवार ने बेहोश इमराना को पानी पिलाकर होश में लाया। होश में आने के बाद उसने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी।
घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार वालों में हड़कंप मच गया। और पीड़ित परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घटना के बारे में इमराना से जानकारी ली तो पीड़ित इमराना ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दो अज्ञात लोग उसे घर में अकेली पाकर घर में घुस गए थे। और उसे नशीला पदार्थ सुधाकर घर में मौजूद नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

