शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कमिश्नरी चौराहे पर मंगलवार को साकेत की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार स्टूडेंट को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण स्टूडेंट मौके पर ही गिर पड़ा और वह बाल बाल बाल गया।
खैरनगर का रहने वाला वंश बीबीए का छात्र है। वह दोपहर करीब 3:00 बजे एसएसपी आवास की तरफ से खैर नगर स्थित अपने घर जा रहा था जब वंश अपनी स्कूटी लेकर कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा तभी उसको साकेत की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में वंश बाल बाल बच गया। आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह मौके से फरार हो गया। हादसे में वंश की स्कूटी बुरी तरह से टूट गई। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी और अपने घर के लिए रवाना हो गया।