– 13 स्थानों पर होगा शौचालय निर्माण।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शहर का अधिकांश हिस्सा सार्वजनिक शौचालयों (पब्लिक टॉयलेट) की कमी से जूझ रहा है। बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) आगे आया है। एनसीआरटीसी इसके लिए सीआरएस फंड से मेरठ विकास प्राधिकरण को 2.5 करोड़ रुपये मुहैया कराने जा रहा है।
इस फंड से मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) शहर में 13 जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है। इसके लिए मेडा ने जगह को चिह्नित कर लिया है। मेडा वीसी अभिषेक पांडेय ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों के संचालन और रखरखाव के लिए सुलभ इंटरनेशनल अपना प्रस्ताव दिया है। जल्द ही शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
यहां बनाए जाएंगे टायलेट
गंगा नगर योजना की 45 मीटर चौड़ी सड़क पर पैडेस्ट्रेन फ्रेंडली स्ट्रीट के उत्तरी छोर से 625 मीटर दूरी पर
गंगा नगर योजना की 45 मीटर चौड़ी सड़क पर पैडेस्ट्रेन फ्रैंडली स्ट्रीट के दक्षिणी छोर से 550 मीटर की दूरी पर
रजबन पुल के पास का शौचालय, इनफिनिटी मॉल के पीछे
जैन स्टील के सामने
दिल्ली छोले भटूरे के सामने
ट्रांसपोर्ट नगर में देवश्री हाईट्स के पास
रेलवे रोड पर मंदिर से रेलवे स्टेशन के बीच
जेल चुंगी से विश्वविद्यालय रोड की तरफ
रोडवेज के पास
आरजी इंटर कॉलेज के पास
राजकीय इंटर कालेज के पास बेगमपुल रोड पर