Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWSमवाना पुलिस की गो-तस्करों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

मवाना पुलिस की गो-तस्करों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

  •  मुठभेड़ दौरान सिपाही हुआ घायल,
  •  गोकशों के कब्जे से दो तमंचे, पांच कारतूस, बाइक बरामद।

शारदा रिपोर्टर मवाना। पुलिस की देर रात जंगल में गोकशी कर रहे गो-तस्करों संग आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। रविवार देर रात सठला के समीप गांव नासरपुर में मध्य गंग नहर के पास बाइक सवार तीन गो-तस्करो को घेर लिया और आत्म रक्षा में की फायरिंग में दो गोकशों को पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया, जबकि तीसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान हाथ में चोट लगने से सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल गोकशों को सीएचसी भर्ती कराया गया। पैर में गोली लगने से घायल दोनों गोकश को चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार देर रात मवाना-हस्तिनापुर रोड स्थित नहरपुल पर थाना प्रभारी सुभाष सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गो हत्या के मुकदमे में वांछित आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के लिए घुमंतू पशुओं की तलाश में नासरपुर नहर पटरी पर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस द्वारा नासरपुर मध्य गंग नहर पटरी के पास घेराबंदी की गई तो गोकशों ने थाना प्रभारी सुभाष सिंह की पुलिस टीम पर फायर कर दिए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में गोकश वसीम पुत्र जहूर हसन निवासी तिसंग थाना जानसठ हाल पता ढाकन चौक खतौली के बाएं पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया जबकि दूसरा गोकश जावेद उर्फ चवन्नी पुत्र शाहिद निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को भी बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं तीसरे साथी फुरकान पुत्र मुस्ताक निवासी मोहल्ला तिहाई मवाना गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए वसीम व जावेद के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर, मय जिंदा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल नंबर यूपी15एक्यू-5746 बरामद की। इसके अलावा मांस काटने के उपकरण बरामद किए। घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र में किसी अपराध को होने नहीं दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments