टीम इंडिया की लड़कियों ने किया कमाल

Share post:

Date:

  •  ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से टेस्ट मैच में हराया।
  •  स्मृति मांधना, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा का कमाल।

Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

पहले इंग्लैंड को और आज ऑस्ट्रेलिया को भारतीय महिला खिलाडियों ने एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में हरा कर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आठ विकेट से हरा दिया।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले 219 रनों पर आउट किया फिर स्मृति मांधना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिक्स, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार और रिचा घोष की गजब की बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण बढ़त दिलाते हुए 406 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तहिला मैकग्राथ, मूनी और पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन भारतीय गैंदबाजो स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह, गायकवाड आदि ने ऑस्ट्रेलिया को हॉबी नही होने दिया। ऑल टाइम फेवरेट स्मृति मांधना ने दोनो पारियों में मजबूत स्कोर किया। खेल के चौथे दिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट सस्ते में निपटे उससे टीम इंडिया के रास्ते साफ़ हो गए थे। 75 रनों के आसान से लक्ष्य को टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। स्मृति मांधना और जेमिमा रॉड्रिक्स ने मंजिल आसानी से तय कर ली। इस मैच की खास बात ये रही कि भारतीय बैट्समैन और बॉलर सही समय पर क्लिक हुए। टीम इंडिया की लड़कियों ने टेस्ट मैच में अपने खास हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय लड़कियों ने 347 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी। इसमें दीप्ती शर्मा ने 9 विकेट लिए थे और रॉड्रिक्स, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर और सुभाआ ने गजब की बैटिंग की थी। टीम इंडिया के सितारे इस वक्त बुलंदियों पर चल रहे है। अब देखना है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 और वन डे मैच में टीम क्या करेगी।

मैच के बाद स्मृति और रॉड्रिक्स ने कहा भी कि पूरी प्लानिंग के साथ हम लोग चौथे दिन खेलने उतरे थे। खास बात ये है कि भारतीय लड़कियां अब क्रीज पर डर कर नही खेलती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...