पाकिस्तान के धुरंधर गैंदबाजों ने दिलाई शिकस्त

Share post:

Date:

  • अफगानी बल्लेबाजों ने बनाया रिकॉर्ड।
  • बाबर आजम की कप्तानी में नही दिखा रंग।

Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

खोस्त से कंधार तक हिंदूकुश पहाड़ों ने अफगानिस्तान की उस ऐतिहासिक जीत को देखा जिसमे पाकिस्तान की आठ विकेट की करारी शिकस्त हुई। पाकिस्तान ने जब 282 रन बनाए तब बाबर आजम ने सोचा भी नही होगा कि उसके धुरंधर गैंदबाज इतने बड़े स्कोर को बचा नही पाएंगे। शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रउफ और हसन अली की बॉलिंग आज असरदार नही दिखी। जहां तक दोनों टीमों की बैटिंग की बात है पाकिस्तान की तरफ से असद शफीक, बाबर आजम, इफ्तिखार और शादाब ने खुल कर शॉट लगाए और स्कोर को 282 तक ले गए। अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज, जादरान, रहमत और शाइदी ने अपने स्नायु तंत्र पर नियंत्रण रखा और आराम से लक्ष्य को हासिल किया। पाकिस्तान की एक कमजोरी सामने आई कि मिडिल ओवरों में उसके बॉलर विकेट नही निकाल पाए और अफगानी टीम ने खुल कर फायदा उठाया।

अफगानिस्तान ने वह हासिल किया है जो देश के अधिकांश लोगों ने एक दशक पहले सपने में भी नहीं सोचा था। शारजाह में उनके दुख थे, और फिर शक्तिशाली पाकिस्तानियों के खिलाफ हंबनटोटा में भयावहता थी, लेकिन आज वे चेपॉक के चैंपियन बन गए हैं। एक ऐसे देश के लिए, जिसने मैदान पर और मैदान के बाहर इतना संघर्ष सहा है, पहाड़ों की गूंज तक याद रखने वाली एक खूबसूरत रात बन कर आई। पाकिस्तान की लगातार तीन हार से ऐसा लग रहा है कि निश्चित नहीं है कि वे इससे कैसे उबरेंगे, भले ही उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी भी जीवित हैं। आज उनके लिए बहुत सारी चीजें गलत हो गईं। अफगानिस्तान के स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा इरादे नहीं दिखाए गए। उनके शीर्ष क्रम के दो बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बदलने में विफल रहे। क्षेत्ररक्षण औसत दर्जे का था और वे अपनी गेंदबाजी से कोई दबाव बनाने में असमर्थ थे। यहां तक ​​कि बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठेंगे।

बाबर आजम का कहना जायज है कि इससे हमें दुख होता है। हमारा कुल स्कोर अच्छा था। गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले पा रहे हैं। वर्ल्ड कप में अगर आप एक भी डिपार्टमेंट में अच्छे नहीं हैं तो मैच हार जायेंगे। मैदान में हमने बाउंड्री नहीं रोकी और रन दे दिए, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।

गेंदबाजी में हमने अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में हमें विकेट की जरूरत थी लेकिन हम कोई विकेट नहीं ले सके। जिस तरह से उन्होंने तीनों विभागों में खेला, उसका पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है। इसलिए वे जीत गये। हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हम अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंद नहीं डाली, खासकर हमारे स्पिनरों ने। हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...