– कान से बहा खून, गला दबाकर मारने की कोशिश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहजहां कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को दहेज की भूख में उसके ससुराल पक्ष ने अमानवीय यातनाएं दीं और जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता नगमा उर्फ नगमा का निकाह 20 मार्च 2017 को वसीम पुत्र हाजी मुस्तकीम निवासी गली नंबर-2, डाई नगर, थाना नौचंदी, मेरठ के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के समय पीड़िता के परिवार ने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें नकद, जेवरात, मोटरसाइकिल व अन्य घरेलू सामान शामिल था।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा कार और नकद 5 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी गई। मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया। पीड़िता के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी खातिर वह वर्षों तक सब सहती रही।
घटना 27 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे की है, जब पीड़िता के पति वसीम और उसके बड़े भाई इकबाल ने कमरे में घुसकर गाली-गलौज शुरू की। विरोध करने पर पति ने बेरहमी से पीड़िता को पीटा, कान पर इतनी जोर से वार किया कि खून बहने लगा और गला दबाकर जान से मारने की
कोशिश की गई। पीड़िता बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी डरकर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता को गंभीर हालत में पहले बी-डेल अस्पताल और फिर जिला अस्पताल मेरठ में भर्ती कराया गया, लेकिन ससुराल पक्ष ने वहां से भी निकाल दिया। बाद में थाना नौचंदी में तहरीर दी गई, परंतु अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों वसीम, इकबाल, नसीम, नदीम व ननद नसीरीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

