Stock market: शेयर बाजार की शानदार रैली आज भी बरकरार रहने के संकेत मिल रहे हैं। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों ने आज सोमवार को कारोबार की शुरुआत नए रिकॉर्ड उच्च स्तर के साथ की। इससे पहले शुक्रवार को भी घरेलू बाजार ने नए शिखर स्तर का रिकॉर्ड बनाया था।
सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स करीब 300 के फायदे में 84,843.72 अंक पर खुला, जो पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल से ऊपर है. निफ्टी की शुरुआत भी 80 अंक से ज्यादा की तेजी में 25,872.55 अंक के नए उच्च स्तर पर हुई. सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 285 अंक की तेजी के साथ 84,825 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 106 अंक के फायदे में 25,898.25 अंक के पास था. निफ्टी चंद मिनटों के कारोबार में 25,910.35 अंक के शिखर को छूने में सफल रहा।
घरेलू बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले भी आज तेजी बरकरार रहने के संकेत मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 110 अंक के फायदे में 84,650 अंक के पार कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी लगभग 80 अंक के फायदे में 25,870 अंक के पार निकला हुआ था. सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 100 अंक के शानदार प्रीमियम के साथ 25,890 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुक्रवार को बाजार में बने नए रिकॉर्ड
इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी और बाजार नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहा था. शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 1,359.51 अंक (1.63 फीसदी) की तेजी के साथ 84,544.31 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी50 कारोबार समाप्त होने के बाद 375.15 अंक (1.48 फीसदी) की बढ़त लेकर 25,790.95 अंक पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख
अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा था. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.09 फीसदी के हल्के फायदे में बंद हुआ था. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.19 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 0.36 फीसदी की गिरावट आई थी. आज सोमवार को एशियाई बाजार में नरमी दिख रही है. जापान का निक्की सार्वजनिक अवकाश के चलते बंद है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.15 फीसदी गिरा हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स आज घाटे में शुरुआत के संकेत दे रहा है।
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर ज्यादातर शेयर फायदे में ट्रेड कर रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा करीब 2 फीसदी मजबूत था. भारती एयरटेल, एनटीपीसी और एसबीआई जैसे शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में थे. दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा 1.30 फीसदी के नुकसान में था. एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक जैसे शेयर भी घाटे में कारोबार कर रहे थे।